डिजिटल मीडिया से समाज में अभद्रता का ज़हर।

डिजिटल मीडिया से समाज में अभद्रता का ज़हर।

एक ओर भारत देश महाकुंभ के पावन पर्व में भक्ति और आस्था के रस में डूबा हुआ है, जहां भारतीय संस्कृति की दिव्यता विश्वपटल पर अपनी छाप छोड़ रही है। वहीं, दूसरी ओर आजकल कुछ तथाकथित कंटेंट क्रिएटर्स समाज में अभद्रता की सभी सीमाएँ लांघ रहे हैं। यह एक अत्यंत विचारणीय विषय है।